मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के गांव हिरौली में युवती से संबंध के चलते दोस्त ने धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी। मंगलवार सुबह युवक का शव गांव के बाहर आलू के खेत में पड़ा मिला। भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना किशनी की कुसमरा चौकी क्षेत्र के गांव हिरौली निवासी दुर्वेश जाटव (24) सोमवार शाम को गांव के ही भूरा उर्फ देव नट के साथ पड़ोस के गांव नगला दुगई में चल रहे भंडारे में गए थे। काफी देर बाद भी जब दुर्वेश नहीं आया तो परिजनों ने रात में ही उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
मंगलवार सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों को दुर्वेश का शव आलू के खेत में पड़ा मिला। हत्या की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। युवक के सिर पर किसी धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। साथ ही नाजुक अंग पर भी धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान थे।